Due to heavy rains in Nepal, life has come to a standstill, roads in Kathmandu are seen turning into ponds. Due to water logging on the main roads of Kathmandu, people are facing difficulties in plying their vehicles. According to news agency ANI, vehicular movement has been affected due to waterlogging in some parts of Kathmandu due to heavy rains.
Nepal में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है,Kathmandu में सड़कें तालाब में तब्दील होती नज़र आरही हैं। काठमांडू की मुख्य सड़कों पर जलजमाव के चलते लोगों को गाड़ियां चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। न्यूज़ एजेंसी ANI के अनुसार, भारी बारिश के कारण काठमांडू के कुछ हिस्सों में जलभराव के कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।
#Nepal #Kathmandu